Chhatra Se Lutpat: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लूटपाट का एक मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा लूटपाट (Chhatra Se Lutpat) की शिकार हुई है। बाइक सवार लूटेरे छात्रा से आईफोन 13 झपट्ट कर फरार हो गए। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Chhatra Se Lutpat: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लूटपाट का एक मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा लूटपाट (Chhatra Se Lutpat) की शिकार हुई है। बाइक सवार लूटेरे छात्रा से आईफोन 13 झपट्ट कर फरार हो गए। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
छात्रा का आईफोन लूटकर बदमाश फरार
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां एक छात्रा लूटपाट की शिकार हुई। बताया जा रहा है कि छात्रा जब ट्यूशन से लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो लूटेरे उसका आईफोन 13 लूटकर फरार हो गए। बाइक सवार इतनी रफ्तार में थे कि वह देखते ही छु मंतर हो गए। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ता के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह टैगोर नगर में रहते हैं। उसकी बेटी अलफिया गनी बुधवार शाम साढ़े 6 बजे के आसपास टैगोर नगर से ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसके हाथ से आईफोन 13 झपट्ट कर फरार हो गए। आरोपी इतनी तेज रफ्तार में थे कि छात्रा को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला और देखते ही देखते छु मंतर हो गए। इधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
कॉलेज की छात्रा हुई थी लूटपाट की शिकार
बता दें कि इससे पहले धमतरी जिले से कॉलेज की एक छात्रा के साथ लूटपाट का मामला सामने आया था, जहां बाइक सवार दो बदमाश छात्रा का बैग लेकर फरार हो गए थे। छात्रा के बैग में 2500 नगद के साथ ही मोबाइल और जरूरी दस्तावेज भी थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, वत्सला साहू खपरी गांव की रहने वाली है, जो कि खरतूली में अपनी नानी के घर पर रहती है और BCA PG कॉलेज में MSC की छात्रा है। 10 नवंबर को जब वह कॉलेज जा रही थी तभी लोहरसी ओवरब्रीज के पास बाइक पर सवार होकर दो लूटेरे वहां आ पहुंचे और साइकिल के आगे कैरियर पर रखा बैग लेकर फरार हो गए। छात्रा के बैग में 2500 नगद, मोबाइल और कई जरूरी दस्तावेज थे। घटना के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी गई। सीसीटीवी में दो आरोपी कैद हो गए हैं, जिनकी तलाश मे पुलिस जुट गई है।







